कौन है नताशा दलाल जिससे मशहूर अभिनेता वरुण धवन ने की है शादी

बॉलीवुड: बीते दिन 24 जनवरी को वरुण धवन ओर नताशा दलाल शादी के बंधन मे बध गये है, ओर नताशा दलाल अब नताशा वरुण धवन बन गयी है,इन दोनों ने 24 जनवरी को मुंबई के अलीबाग के (The Mansion house)मे सादी कर ली है, आपको बता दे की नताशा और वरुण बचपन के दोस्त है,दोनों की मुलाक़ात 6क्लास मे हुई,दोनों कई सालो तक दोस्त रहे फिर बाद मे उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया|



आइये जानते है कौन है नताशा दलाल- नताशा दलाल बिजनेसमैन राजेश दलाल और गौरी दलाल की बेटी हैं. मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से स्कूलिंग की है,नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के FIT (फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी) से फैशन डिजाइनर की डिग्री हासिल की. 2013 में वो भारत वापस आईं. यहां उन्होंने खुद का फैशन हाउस खोला, जिसका नाम नताशा दलाल लेबल रखा| 



ये डिजाइन हाउस ब्राइडल और वेडिंग आउटफिट के लिए फेमस है.नताशा उन लोगों में से हैं जिन्‍हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। शायद यही वजह है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है,साल 2019 में वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से नताशा को बर्थडे विश किया था। उसी वक्‍त उन्‍होंने बताया था कि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके अलावा एक बार उन्होंने करण जोहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी नताशा से शादी करने की बात कही थी। वहीं, करीना कपूर खान के शो में वरुण ने बताया था कि नताशा ने तो तीन-चार बार उन्‍हें रिजेक्ट कर दिया था लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी।

Post a Comment

Previous Post Next Post