टॉलीवुड के जरिये फ़िल्मी-दुनिया में एंट्री करने जा रही है ये तीन ख़ूबसूरत अभिनेत्री

आज हम उन तीन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले है जो अपने कैरियर की शुरुआत  ये अभिनेत्री टॉलीवुड फिल्मो में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है,, तो आइये जानते हैं इनके बारे।।।

1. नजरिया नजीम


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है नजरिया नजीम का जिन्हे आपने मलयालम फिल्मो में देखा ही होगा उनका मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बेहद अच्छा नाम है वह जल्द ही टॉलीवूड में नजर आने वाली है, आपको बता दे की साउथ स्टार नानी की फिल्म अंटे सुन्दरानीकी में आपको इनका अभिनय देखने मिलेगा|

  • 2. कृति शेट्टी


इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है कृति का जिन्हे फिल्मो का ज्ञान नया है, आपको बता दे की कृति शेट्टी साउथ इंडस्ट्री में नई है पर इनके ब्यूटी की पूरी साउथ इंडस्ट्री दीवानी है, आपको बता दे की कृति ने मैंगलोर ब्यूटी का ख़िताब अपने नाम किया हुआ है, इसी साल वह टॉलीवूड की फिल्म उप्पेन माँ नज़र आने वाली है|

  • 3. रचिता राम

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है रचिता राम का जो अपने काम को लेकर अक्सर जनता से सराहना पाति रहती है, आपको बता दे की रचिता का यह टॉलीवूड में डेब्यू होगा पर इससे पहले रचिता कन्नड़ फिल्मो में अपना अभिनय दिखा चूँकि है जहा से इनके काम को बेहद सराहा गया है, यह जल्द ही सुपरस्टार चिरंजीवी के दामाद कलयानदेव के साथ नज़रआने वाली है|


Post a Comment

Previous Post Next Post