सैमसंग के इस बेहतरीन स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी झूट, जानिए क्या है ऑफर

दोस्तों फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में आप 7000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M51 (Samsung Galaxy M51) को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं.Samsung के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Galaxy M51 को सिर्फ 22,999 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि  Samsung ने इस फोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था |



इसके अलावा इसपर hdfc क्रेडिट कार्ड पर 1550 रुपये तक का 10% का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है.Samsung  ने इस Galaxy M51 फोन को पिछले साल 2020 के आखिरी में लॉन्च किया था, और ये इंडिया का पहला 7000mAh बैटरी वाला फोन है| 

Galaxy M51 में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां कंपनी ने Infinity O डिस्प्ले यूज किया है. पंचहोल डिस्प्ले है जहां 32 Megapixel का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है. ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Adreno 618GPU दिया गया है. Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. आम तौर पर Samsung भारत में अपने Smart phone में इनहाउस Exynos प्रोसेसर देती है. Galaxy M51 में 4 रियर कैमरा सेटअप है| 


Primary Camera  64 Mega Pixel का है.2nd Camera 12 Mega Pixel का अल्ट्रा वाइड लेंस है.  3rd Camera 5 Mega Pixel का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है.4th Camera 5 Mega Pixel  का ही मैक्रो कैमरा दिया गया है. Phone में 32 Mega Pixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए Galaxy M51 में 7,000 mAh बैटरी के साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है| 

Post a Comment

Previous Post Next Post