BSNL 500 रुपये से कम में दे रहा है 135GB डाटा ओर फ्री कॉलिंग पूरे 90 दिनों के लिए

भारतीय टेलीकॉम बाजार में BSNL के काफी संख्या में प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन सभी में हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इनमें से सबसे बेस्ट 485 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है, जिसमें फ्री कॉलिंग के साथ 135GB डेटा मिलता है। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से...


BSNL का 485 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा (कुल 135GB डेटा) के साथ 100SMS मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट रोजाना दिए जाएंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 90 दिनों की है। 

मिलेगी जियो के इस प्रीपेड प्लान से कड़ी टक्कर

रिलायंस जियो के पास भी BSNL के इस प्लान की टक्कर में एक प्लान है, जिसकी कीमत 555 रुपये है। जियो के इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है और इस प्लान में भी BSNL की तरह रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।


गणतंत्र दिवस के पर्व पर लॉन्च किया था यह प्रीपेड प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर 398 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत यूजर्स अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। यानि यूजर्स अपनी सुविधानुसार जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही 100SMS भी डेली उपलब्ध होगा।

पिछले साल यह ब्रॉडबैंड प्लान हुआ लॉन्च

बीएसएनएल ने पिछले साल नवंबर में 599 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था। इस ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो उपभोक्ताओं को इसमें 60Mbps की स्पीड से 3300GB मिलेगा। साथ ही उपभोक्ताओं अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी या नहीं। वहीं, यह प्लान अंडमान और निकोबार को छोड़कर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post