दिन-रात आने वाले कॉल्स से सोनू सूद का दूध वाला हुआ परेशान कहा.. ज्यादा दबाव नहीं सह सकता

कोरोना काल में पूरे भारत की जनता के लिए मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान बिना रुके काम कर रहे हैं और जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं। इस बीच, उन्होंने हाल ही में अपने और अपने दूधवाले के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे एक्टर और उनकी टीम कोविड-19 के समय में कितने दबाव में काम कर रही है। 

सोनू सूद ने बताया दूधवाला नहीं झेल सकता दबाव 

सोनू ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मेरे दूधवाले गुड्डू ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। वह अब दबाव नहीं झेल सकता। जो भी ये जानना चाहता है कि मैं इसे कैसे करता हूं, आओ और एक दिन मेरे साथ रहो

जानिए  क्या कहा दूधवाले गुड्डू ने.....

वीडियो में सोनू और गुड्डू को दिन भर में मिलने वाले कॉल्स की वीडियो में सोनू और गुड्डू को दिन भर में मिलने वाले कॉल्स संख्या के बारे में बातचीत करते हुए दिखाया गया है। इस पर गुड्डू कहता है कि उसके पास सुबह के 4 बजे से लेकर रात के 1 से 2 बजे तक लोगों के फोन आते हैं। वह कहता है कि उसके पास इतने फोन आते हैं कि वह तंग आ गया है। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से दूर नहीं भागेगा और लोगो की मदद करता रहेगा~ 


यहां देखें वीडियो   https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacy


दोस्तों इस बारे में आपका क्या कहना है आप हमें कमेंट और फॉलो करके जरूर बताएं। और इस महामारी के दौरान अपने घरों में ही रहें। केवल बेहद जरुरी काम से ही बाहर जाएँ।


Post a Comment

Previous Post Next Post