क्रिकेट : भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी Border Gavaskar Trophy का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है जिसमे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से इतिहास रच दिया।
सिराज ने मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए 19.5 ओवरों में 3.68 "इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 73 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. जिसके चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर रोकने में कामयाब हुई।
दरअसल सिराज ने भारतीय तेज गेंदबाज जगवाल श्रीनाथ का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. सिराज ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए है. सिराज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 13 विकेट हासिल किए. जबकि पहले ये रिकॉर्ड श्रीनाथ के नाम था जिन्होंने साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए सीरीज में 10 विकेट हासिल किए थे।
दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बने मोहम्मद sirajz
इसके अलावा सिराज ने एक रिकॉर्ड और बनाया है सिराज गाबा के मैदान पर सबसे अच्छा गेंदबाज़ी प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए है. साल 1977 में भारत के मदनलाल ने गाबा के मैदान पर 72 रन देकर 5 विकेट लिए थे. यदि इस मैच में सिराज 2 रन कम खर्च करते तो वो ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेते।
जैसे ही सिराज ने जोस हेजलवुड का विकेट लेकर अपना 5वां विकेट लिया सभी दर्शक व टीम इंडिया ने उनकी हौसला अफजाई की. सिराज जब बाउंड्री पार करके मैदान के बाहर आये तो उन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गले लगा किया।
إرسال تعليق