बांग्लादेश/ढाका: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली गयी दो टेस्ट मैच की सीरीज में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 2-0 से हारकर सीरीज अपने नाम कर ली| और बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत पायी| वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रखीम कॉर्नवेल (105/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 213 रन पर ढेर कर 17 रनों से मैच जीत लिया। और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया|
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 117 रन पर ऑलआउट होने के बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे अपने घर में ही क्लीन स्वीप की शर्मिदगी का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की विदेशी जमीन पर 2017 के बाद यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
बांग्लादेश की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से कॉर्नवेल ने 105 रन देकर चार विकेट, जोमेल वारिकेन ने 47 रन देकर तीन विकेट और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 25 रन देकर तीन विकेट लिया।
कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं खेल सका बड़ी पारी
बांग्लादेश की पारी में इकबाल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अंत में हालांकि मेहदी हसन ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। बांग्लादेश के बल्लेबाज एक भी बड़ी साझेदारी करने में असफल रहे।
बांग्लादेश की ओर से इकबाल के अलावा हसन ने 56 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31, कप्तान मोमिनुल हक ने 26, विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने 22, मुशफिकुर रहमान ने 14 और नईम हसन ने 14 रन बनाए।
दोस्तों क्रिकेट और देश-दुनिया से जुड़ी हर प्रकार की खबर जानने के लिए आप हमें फॉलो करें और आपके अनुसार कोई त्रुटि हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं|
Post a Comment