दुनिया के सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने बनाया ये रिकॉर्ड, हरभजन का रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त

भारत/चेन्नई/चेपॉक: दोस्तों  जैसा की हम सब जानते है भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है| इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हरा दिया था| लेकिन अब दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड को तगड़े झटके दिए हैं|  अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं| 



आर.अश्विन ने झटके 5 विकेट तोड़ दी इंग्लैंड टीम की कमर 


अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से पांच विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने भारत में सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की सूची में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया. भज्जी ने घर में खेलते हुए 28.76 की औसत से 265 विकेट लिए हैं| 


अश्विन ने अभी तक 76 टेस्ट में 25.26 के शानदार औसत से कुल 391 विकेट चटकाये हैं. 34 साल के अश्विन ने 29 बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया और सात बार उन्होंने 10 विकेट चटकाये हैं जिसमें एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन देकर 13 विकेट लेने का रहा है.


अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर 266 विकेट 22.67 के औसत से चटकाये हैं. महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिये हैं.


कुंबले भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं जिनके नाम 619 विकेट हैं. हरभजन इस सूची में 417 विकेट से तीसरे और 400 विकेट के करीब बढ़ रहे अश्विन चौथे स्थान पर हैं. कपिल देव इस सूची में 434 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं| 




लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ों को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में अश्विन ने सभी गेंदबाजों को छोड़ा पीछे


इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में अश्विन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट लेकर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ों को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले बॉलर बन गए हैं. वह अब तक टेस्ट में 200 बार दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना चुके हैं. अश्विन ने सबसे ज्यादा (10) बार डेविड वॉर्नर को आउट किया है. वहीं एलिस्टर कुक और बेन स्टोक्स 9-9 बार उनका शिकार बन चुके हैं| 

Post a Comment

أحدث أقدم