मोबाइल की बैटरी से डेकोरेशन झालर चलाने के लिए हमें एक बारह वोल्ट के डी सी कनवर्टर की जरूरत पड़ेगी दोस्तों में जो आपको यह कनवर्टर दिखा रहा हूं यह कनवर्टर मार्केट में आपको पेन्सट का मिल जाता है।
इस कन्वर्टर को चलाने के लिए आप मोबाइल की तीन बैटरी को सीरीज में कनेक्ट कर ले और दोस्तों सीरीज में कनेक्ट करने के बाद आपको आउटपुट बारह वोल्ट के दो वायर मिल जाएंगे जो कि हमारे कनवर्टर के लिए सही होंगे दोस्तों आप कनवर्टर को बारह वोल्ट से ऑपरेट कर सकते हैं।
और आप कनवर्टर के आउटपुट प्रिंट से कनेक्शन उठाकर किसी भी फ़ाईफ़ पिन सॉकेट पर कनेक्शन कर ले दोस्तों अब हमारा कनवर्टर कंप्लीट हो गया है अब आप कन्वर्टर के आउटपुट सॉकेट पर डेकोरेशन झालर के वायर लगाकर आप डेकोरेशन झालर को चला सकते हैं और दोस्तों मैं आपको बता दूं कि डेकोरेशन झालर को आप डायरेक्ट चला सकते हैं बिना कंट्रोल बॉक्स के, आइये जानते हैं...
आपको झालर कन्वर्टर से चलाने के लिए डेकोरेशन झालर का कंट्रोल बॉक्स अलग करना होगा और बची झालर की जो वायर होती हैं उनको आप डायरेक्ट कनवर्टर के सॉकेट में लगा दे दोस्तों सॉकेट में लगाने के बाद आप की डेकोरेशन झालर बहुत ही अच्छी तरीके से जलने लगेगी।
दोस्तों इस तरह से ही आप अपने डेकोरेशन झालर को बिना किसी लाइट के भी अपने मोबाइल की छोटी सी बैटरी से भी चला सकते हैं ।
दोस्तो आपको ये ट्रिक कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
إرسال تعليق