पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों पर लगा ब्रेक जनता को मिली थोड़ी राहत



पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है जिससे आम जनता को महगाई की मार झेलनी पद रही है इस बढ़ती महगाई के बीच आजम जनता के लिए थोड़ी राहत की खबर है पिछले  एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में आखिरी बार पिछले शनिवार 27 फरवरी को बढ़त देखने को मिली थी. इसके बाद से मार्च के पहले हफ्ते पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं. आज भी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये पर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. इस बीच ये भी चर्चा है कि, जल्द ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. जिसके चलते ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि पेट्रोल 75 रुपये और डीजल 68 रुपये तक आ सकता है.


जानिए मुंबई में क्या है मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमत 


दोस्तों मुंबई की बात करें तो यहां शनिवार को पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 पर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल 94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 और डीजल 81.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये में बिक रहा है.


देश के इन शहरों में 100 रुपये तक पहुंच चुका है पेट्रोल 


वर्तमान में प्रत्येक राज्य पेट्रोल, डीजल पर अपनी जरूरत के हिसाब से मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाते हैं जबकि केंद्र इस पर उत्पाद शुल्क और अन्य उपकर वसूलता है. इसके चलते देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर तक पहुंच गए हैं. ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों पर ऊंची दर से कर को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है, जिसकी वजह से ईंधन महंगा हो रहा है. एसबीआई इकोनॉमिस्ट ने एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में कहा है कि, जीएसटी प्रणाली को लागू करते समय पेट्रोल, डीजल को भी इसके दायरे में लाने की बात कही गई थी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. पेट्रोल, डीजल के दाम इस नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के तहत लाने से इनके दाम में राहत मिल सकती है.


दोस्तों इस तरह पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बारे में आपकी क्या राय है आप हमें कमेंन्ट और फॉलो करके जरूर बतायेँ।

Post a Comment

أحدث أقدم